अल्मोड़ा:- प्रसव के लिए पहुंची महिला निकली कोरोना संक्रमित…… मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। नगर में काफी समय बाद किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा के दौरान पहुंची एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिससे पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि काफी समय बाद नगर में कोरोना की पुष्टि हुई है। गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही सबसे पहले उसका प्रसव कराया गया जिसके बाद महिला को आरटीपीसीआर जांच हेतु बेस रेफर कर दिया गया।अस्पताल प्रशासन में इस बात को लेकर काफी हड़कंप मच गया। क्योंकि काफी लंबे समय बाद कोई व्यक्ति अस्पताल में कोरोना संक्रमित पहुंचा था। गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने से अन्य लोगों को में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है खासकर कि वे लोग जो महिला के साथ प्रसव के दौरान आए थे।