Uttarakhand-बारिश के बाद भूकंप से दहला लोगों का दिल…… कुमाऊं के इस क्षेत्र में डोली धरती

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के सामने कई समस्याएं आ रही हैं तथा रोजमर्रा के जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के साथ-साथ भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए और बारिश में भीगने लगे। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में लगभग 3:47 में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि आपदा प्रबंधन के अनुसार यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मेग्नीट्यूड रही। वहीं दूसरी तरफ इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

पिथौरागढ़ के अलावा बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जब यहां पर भूकंप आ रहा था तो काफी बारिश भी हो रही थी ऐसे में लोग बारिश के बीच ही अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों में काफी डर बैठ गया है और लोगों को पल-पल आपदा का डर सता रहा है। ऐसे में भूकंप आने से जानमाल के खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल की सूचना नहीं मिली है। बागेश्वर में आए भूकंप की तीव्रता कुछ कम थी इसलिए कुछ ही लोगों को इसका आभास हो पाया।