देहरादून – सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज कर्मचारी संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया| सरकार पर पुरानी पेंसिल बहाली को लेकर दबाव बनाया|
सीएम आवास कूच करते समय कर्मचारी पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सीएम आवास पहुंचे| कर्मचारियों का कहना था 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंसिल का लाभ दिया जाए|
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा इस कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद से एक हजार कार्मिक व अधिकारी शामिल हुए| मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया की मोर्चा लगातार सरकार से पुरानी पेंसिल बहाली की मांग करता आ रहा है लेकिन, इस पर सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसी कारण मोर्चा रैली निकाल रहा है जिससे सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं पर पड़े| इस रैली में महिला कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया| प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.डीसी पासबोला ने कहा कि यह देहरादून की अभी तक कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी रैली होगी|