अल्मोड़ा। नगर में दशहरे के दूसरे दिन रावण का पुतला दहन हुआ। बता दें कि अल्मोड़ा नगर में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते दशहरे की रात को पुतला दहन नहीं हो पाया और पुतला अपनी जगह पर वापस आ गया। जिसके बाद बीते गुरुवार की रात को सादगी पूर्ण और औपचारिक तरीके से रावण का दहन किया गया। दोनों पक्षों में जुलूस के दौरान विवाद हो गया और रावण का पुतला वापस अपनी ही जगह पर आ गया तथा गुरुवार के दिन पुतले को लाला बाजार के पास खड़ा रहना पड़ा।
देर शाम को पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, एसडीएम गोपाल चौहान ,कोतवाल राजेश कुमार, अल्मोड़ा अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद बगड़वाल, मनोज सनवाल, दशहरा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, युसूफ तिवारी, परितोष जोशी, दयाकृष्ण कांडपाल समेत कई लोगों की मौजूदगी में इस मामले को लेकर बैठक हुई। बैठक के दौरान रावण दहन पर सभी ने सहमति जताई। जिसके बाद शिखर तिराहे पर सादगी के साथ गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे रावण दहन किया गया और चारों तरफ जय श्री राम के उद्घोष गूंजते रहे।