
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में कई खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं। राज्य के कई खिलाड़ियों ने देश- विदेशों में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बता दें कि उत्तराखंड के ऐसे मूल निवासी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर खेल निदेशालय की ओर से उत्तराखंड खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाना है। जिसके लिए खेल निदेशालय द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 तय कर दी गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल द्वारा बताया गया कि राज्य के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनकी उपलब्धि के आधार पर पुरस्कृत किया जाना है। जिसके लिए जल्दी से आवेदन दें क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 तय कर दी गई है।
