Uttarakhand- काली ताल में नहाने गए 15 वर्षीय युवक की मौत

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में 15 वर्षीय किशोर की काली ताल में नहाते वक्त मौत हो गई है। बता दें कि किशोर नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी 15 वर्षीय राहुल चन्याल है। जो कि अपने दोस्तों के साथ बेरीनाग से लगभग 6 किलोमीटर दूर काली नदी में नहाने के लिए गया था। लेकिन नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। जैसे ही नहाते वक्त राहुल लोग डूबने लगा तो दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर वे लोग राहुल को नहीं बचा पाए। जिसके बाद राहुल के डूबने पर दोस्तों ने शोर मचाया जिससे स्थानीय लोग वहां पहुंचे तथा उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलने पर बेरीनाग प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज पांडे, एसआई रविंद्र पांगती, जवान नरेंद्र मेहता, नीरज चंद, मोहन रसवाल मौके पर आ गए तथा उन्होंने डूबे हुए राहुल को काफी प्रयासों के बाद निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्यवश वहा उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि राहुल राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में 11वीं कक्षा का छात्र था जिसके पिता भगत राम के मृत्यु 3 वर्ष पूर्व और मां की मृत्यु 9 माह पूर्व हो गई हैं। राहुल की एक बहन और तीन अन्य भाई भी हैं जिनका लालन-पालन उसके चाचा मोहन राम द्वारा किया जाता है। राहुल की मौत के बाद सरपंच कैलाश चन्याल द्वारा प्रशासन से अपील की गई है कि गरीब परिवार को मुआवजा दिया जाए।