देहरादून। उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि देश के लगातार दूसरे सीडीएस जनरल को उत्तराखंड से चुना गया है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के सीडीएस नियुक्त होने पर राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी गई है। राज्यपाल द्वारा उन्हें बधाई देते हुए कहा गया है कि उन्होंने नवनियुक्त सीडीएस के साथ कश्मीर में तैनाती के दौरान कई ऑपरेशनल चुनौतियों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में काम किया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि देश को दूसरे सीडीएस उत्तराखंड राज्य से मिले हैं यह काफी गर्व का विषय है। और इससे पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि वह नवनियुक्त सीडीएस से भली भांति परिचित हैं।जब वे कश्मीर में सेना के कोर कमांडर पद में तैनात थे तो उसी दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौहान बारामुला के जीओसी थे। बता दे कि राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त सीडीएस से मुलाकात का फोटो भी पोस्ट किया गया है। राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नवनियुक्त सीडीएस को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं और कहा है कि उनके सीडीएस बनने से प्रत्येक उत्तराखंड वासी गौरवान्वित है तथा उनके नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसके अलावा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा कहा गया है कि सीडीएस बनने पर अनिल चौहान को हार्दिक बधाई यह उत्तराखंड के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर