![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
वर्तमान समय में लोगों को हर चीज के अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। बता दें कि उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा करीब साढ़े तीन प्रतिशत सर चार्ज में वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि ऊर्जा निगम द्वारा सर चार्ज में 12% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था जिसे संशोधित कर आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत की मंजूरी दे दी है।
अब ऐसे में उपभोक्ताओं को 5 पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट तक अधिक चुकाने होंगे। बता दें कि ऊर्जा निगम द्वारा गर्मियों में बिजली संकट के दौरान राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीद का हवाला देते हुए सरचार्ज बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसके बाद आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत सरचार्ज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। ग्रीष्म काल में उत्तराखंड राज्य में लगातार बिजली की कमी बनी रही ऐसे में ऊर्जा निगम द्वारा राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदी गई। जिसके बाद ऊर्जा निगम द्वारा सरचार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था जिसमें कुछ संशोधन करते हुए विद्युत नियामक आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत सरचार्ज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)