गौरवान्वित:- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस

सेना में उत्तराखंड के वीर हमेशा आगे रहते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के हर एक गांव से कोई ना कोई व्यक्ति सेना में जवान होता है और देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के वीर हमेशा आगे रहते हैं। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस के रूप में नियुक्त किया गया है और स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के बाद वह दूसरे उत्तराखंडी हैं जो सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। यह दोनों ही उत्तराखंड के पौड़ी जिले से हैं। अनिल चौहान के सीडीएस बनने से पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

नवनियुक्त सीडीएस पौड़ी जिले के खिर्सु ब्लॉक के निवासी हैं तथा देहरादून के वसंत विहार में उनका घर है। उनका परिवार वर्तमान समय में दिल्ली में निवास करता है। बता दें कि साल 2020 में स्वर्गीय विपिन रावत देश को पहले सीडीएस जनरल के तौर पर मिले थे जिसके बाद पिछले वर्ष दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान उनका निधन हो गया। जिसके बाद सीडीएस का पद खाली था लेकिन अब सीडीएस के पद पर उत्तराखंड के अनिल चौहान को नियुक्त कर दिया गया है।