अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरा उत्तराखंड आक्रोशित है। सभी अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचार प्रमुख रायवाला के विपिन कर्णवाल द्वारा अंकिता हत्याकांड को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी तथा विपिन कर्णवाल के खिलाफ आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल द्वारा बताया गया कि खदरी खड़क माफ ग्राम सभा के पूर्व प्रधान विजय पाल सिंह रावत द्वारा इस मामले में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले में शीघ्रता से जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि अंकिता हत्याकांड को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ लोग सुबह से थाना क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे और मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया और प्रदर्शनकारियों ने रायवाला थाने का घेराव समाप्त कर दिया तथा चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। जहां एक तरफ पूरा उत्तराखंड अंकिता के लिए न्याय मांग रहा है वहीं इस हत्याकांड में विपिन कर्णवाल द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके बाद अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी भी हो सकती है।