यह शहर बिना पटाखे मनाएगा दिवाली….. जनवरी माह तक पटाखे बैन

हर साल पूरा देश पटाखों और अन्य आतिशबाजी की सामग्री के साथ दीपावली मनाता हैं मगर देश की राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन रहते हैं। इस बार भी राजधानी दिल्ली में दीपावली आतिशबाजी से मुक्त होगी दिल्ली सरकार ने आगामी 1 जनवरी 2023 तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है इस बात को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली में इस बार ऑनलाइन पटाखों की बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक लगा दी गई हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पटाखों पर बैन दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगाया है क्योंकि पटाखों से प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ जाता है जिसके कारण सरकार ने पटाखों पर बैन लगाने का फैसला लिया है उन्होंने कहा कि यह लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश है और इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस बार दिल्ली सरकार ने ना सिर्फ पटाखों की ऑफलाइन बिक्री बल्कि ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगा दी है। सरकार इसके लिए दिल्ली पुलिस से सहयोग लेगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा बताया गया कि प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों पर बैन लगाया गया है और दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध है ताकि लोगों की जिंदगी बचाने में आसानी हो सके। दिल्ली में कोई भी पटाखों का इस्तेमाल ना कर पाए इसके लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग मिलकर कार्य योजना बनाएंगे।दरअसल यदि दिल्ली में पटाखों का इस्तेमाल होता है तो वहां पर दीपावली के बाद हवा सांस लेने लायक नहीं रहती और सर्दियों की शुरुआत दिल्ली में बेहद खराब गुणवत्ता वाले हवा से होती हैं और प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड पार चला जाता है।