![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
एशिया कप की शुरुआत में भारतीय टीम ने दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो बार सुपर 4 के दो मुकाबले हार चुकी है। धमाकेदार शुरूआत के बाद अब टीम ठंडी पड़ रही है और पाकिस्तान के बाद अब भारत को श्रीलंका से भी हार का सामना करना पड़ा है।पहले मैच में भारत पाकिस्तान से 5 विकेट से हारा और दूसरे मैच में छह विकेट से श्रीलंका ने भारत को हराया। बता दें कि भारतीय टीम द्वारा श्रीलंका को 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवर में पूरा कर लिया।
इस मुकाबले को हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरी टीम के मैचों पर निर्भर रहना होगा। दरअसल हुआ यह कि श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले 3 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए और वहीं विराट कोहली भी 4 गेंदों में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे और भारतीय टीम पर इन दोनों के आउट होने के बाद दबाव बढ़ा। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की गई लेकिन इस बीच भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया और इससे भारत को काफी बड़ा झटका लगा। आखिरी ओवरों में भारतीय खिलाड़ी अधिक रन नहीं बटोर पाए और टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई। भारतीय टीम द्वारा आखिरी 5 ओवरों में केवल 46 रन ही बनाए गए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन काफी ढीला रहा भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे भुवनेश्वर कुमार सुपर 4 में जम नहीं पाए।बता दे कि भुवनेश्वर कुमार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 19वें ओवर में 19 रन दिए गए और श्रीलंका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ इसी तरह रहा। इस तरह भारतीय टीम सुपर 4 का दूसरा मुकाबला भी हार गई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)