Almora -: एसएसजे विवि की परीक्षा में गड़बड़ी पर बोले परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी

अल्मोड़ा| बीए ,बीकॉम, बीएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 80 फीसद छात्रों को अनुपस्थिति दर्शाने से आक्रोशित अल्मोड़ा और बागेश्वर परिसर के छात्र नेताओं ने एसएसजे विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया| उन्होंने कुलपति को ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई|
बताते चलें कि, कुछ दिनों पहले ही एसएसजे विश्वविद्यालय में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ| जिसमें करीब 80 फीसद छात्र अनुपस्थित दर्शाए है| कई छात्रों के नंबर 0 भी दर्शाए गए हैं| छात्र नेताओं ने जल्द ही संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठाई| साथ ही द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का शेड्यूल तय करने की मांग भी उठाई|
इस मामले में परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर सुनील कुमार जोशी ने कहा, परीक्षाफल में कुछ कमी आ रही है| जिसे विश्वविद्यालय स्तर पर सुधारा जा रहा है| छात्रों को 7 दिनों का समय दिया गया है| इसके बाद संशोधित परिणाम घोषित किया जाएगा|