मोदी सरकार द्वारा दिवाली पर लोगों को एक राहत भरा तोहफा दिया गया है। बुधवार की शाम को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम कर दिया गया है। पेट्रोल पर 5 रुपए की छूट दी गई है तथा वहीं डीजल पर दुगनी यानी कि 10 रुपए छूट सरकार द्वारा दी गई है।
4 नवंबर 2021 से भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल में 5 तथा डीजल में 10 रुपए तक की गिरावट आ जाएगी। बीते दिनों देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। हर रोज दामों में लगभग 35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी जिससे आमजन काफी चिंता में था, मगर महालक्ष्मी पूजा के पहले शाम ही सरकार द्वारा आमजन को यह तोहफा दिया गया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल में उत्पाद कर को कम करके जनता में यह उम्मीद जगा दी है, कि आने वाले दिनों में वैट में भी कमी आ सकती है।