Uttarakhand -: यहां 1 किलो नाशपाती, सेब और अनार चोरी होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी| वैसे तो पुलिस लाखों की चोरी होने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करती| लेकिन काठगोदाम जीआरपी ने ट्रेन यात्री के बैग से 1 किलो नाशपाती, सेब और अनार चोरी होने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|


जानकारी के अनुसार कलालघाटी बीनपुर सहारनपुर निवासी बबलू ने जीआरपी थाना सहारनपुर को बताया कि वह 6 अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन से लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस से बैठा था| ट्रेन काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसे नींद आ गई| काशीपुर से आगे बढ़ने पर शोर हुआ और उसकी आंखें खुली तो बैग गायब था| बैग में 1 किलो सेब, नाशपाती व अनार के साथ सोने की एक अंगूठी , जूते, छाता, दवाएं और च्यवनप्राश का डिब्बा था|
सहारनपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामला जीआरपी काठगोदाम को ट्रांसफर किया गया है| काठगोदाम जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है|