*अल्मोड़ा :- पुलिस ने लौटाए खाते से चोरी हुए ₹30000, पीड़ित ने की अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा*

अल्मोड़ा। साइबर सेल अल्मोड़ा की त्वरित कार्यवाही का सुपरिणाम
साइबर ठगी के शिकार पीड़ित की धनराशि वापस कराकर, लौटाई मायूस चेहरे की मुस्कान

त्रिभुवन वर्मा जी ने उनके साथ साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर सेल अल्मोड़ा को सूचित किया, जिससे उनकी मेहनत की कमाई को ठग के हाथों में जाने से रोका जा सका।

SSP ALMORA की जनता से अपील – जब कभी भी किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है, तो आप घर बैठे साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व “उत्तराखंड पुलिस एप” के साइबर कंप्लेंट में आसानी से शिकायत कर सकते हैं, जिससे साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर साइबर फ्रॉड होने से बचाया जा सकता है ।

त्रिभुवन वर्मा जी ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए एसएसपी अल्मोड़ा व साइबर सेल टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।