वाह सरकारजरूरत थी तो रख लिए मंत्रियों के OSD-PRO,नियमों का उल्लंघन नहीं :- प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून। विधानसभा में हुई 72 नियुक्तियों के मामले में जब पत्रकारों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान वित्त मंत्री से सवाल किया तो मैंने कहा कि नियमानुसार सभी भर्तियां हुई हैं हमें आवश्यकता थी तो मंत्रियों के पीआरओ ओएसडी को नियुक्ति दी गई, इतना ही नहीं उन्होंने पिछले समय में हुई विधानसभा में इस प्रकार की नियुक्तियों को भी वैध करार दिया, सफाई देते हुए उन्होंने यह भी कहा सभी नियुक्ति नियमानुसार ही की गई है
आपको बता दें कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों में कई मंत्रियों के पी.आर.ओ, ओसडी और उनके रिश्तेदारों को बिना किसी विज्ञप्ति के नियुक्त करने की बात सामने आने के बाद इस नियुक्ति की भी जांच की मांग उठने लगी है हालांकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जांच को दरकिनार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय नहीं है