
नानकमत्ता। उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में एक जीजा ने अपने साले को पीट- पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया तथा इस मामले में मृतक के छोटे भाई यानी कि जीजा के छोटे साले को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। बता दें कि एक मामूली विवाद के चलते जीजा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने सालों की लाठी और डंडों से पिटाई की जिससे एक साला मौत के मुंह में चला गया और दूसरे को काफी गंभीर चोट आई है इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल बिजली कॉलोनी निवासी पतरस द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया है कि बीते गुरुवार की शाम उसके पोते की बर्थडे पार्टी थी तब उसका दामाद कुछ संदिग्ध दोस्तों को घर ले आया और जब उसके बेटे अजय वाल्मीकि ने जीजा से खाने के लिए कहा तो वह बहस करने लगा विवाद बढ़ता गया और तभी दामाद उसके बेटे को बाहर ले गया उसका छोटा बेटा सानिया भी वहां पहुंच गया और उस दौरान दामाद ने बेटे को लाठी और डंडों से पीटा जिससे कि वह काफी घायल हो गया जिसके बाद अजय बाल्मीकि को अस्पताल ले जाया गया मगर वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अजय वाल्मीकि के छोटे भाई सानिया वाल्मीकि को भी उसके जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर खूब पीटा है जिससे कि उसे गंभीर चोटें आई हैं। स्वजनों ने बयान दिए हैं कि हमलावरों ने पड़ोस में लाठी और डंडे छुपा रखे थे।
