लोहाघाट। लडवाल फाउंडेशन की पहल पर खेतीखान में तीन दिवसीय दीप महोत्सव में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राय नगर की टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
महोत्सव समिति अध्यक्ष मुकेशराज देउपा की अध्यक्षता में जीआईसी खेतीखान में रायनगर की टीम व स्पोर्ट्स क्लब लोहाघाट की टीम के बीच यह फाइनल मैच आयोजित किया गया था। जिसमें राय नगर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान रायनगर की टीम ने लोहाघाट की टीम को 27- 25 ,25-23, 22-25, 25-20 से हराया।
मुख्य अतिथि
सि हाक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र लडवाल द्वारा विजेता टीम को 13000 की धनराशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तथा उपविजेता टीम को 8000 की धनराशि व ट्रॉफी दी गई। रेफरी आलोक वर्मा, सूरज सिंह बोरा रहे। तथा संचालन संदीप कलखुड़िया व दिवाकर भट्ट द्वारा किया गया। तथा सहयोगी डीगराज बोरा, प्रकाश बोरा, विक्रम सिंह, महेश जोशी, गोपाल मनराल, बबलू देव आदि रहे।