उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान को संदेश देते हुए कहा, कि यदि तालिबान ने भारत की ओर मुड़ कर भी देखा तो उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। तालिबान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अस्त-व्यस्त कर रखा है। मगर यदि उसने भारत की तरफ अपने कदम मोड़े तो भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक तैयार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इतना ताकतवर बन गया है कि आज कोई भी बाहरी शक्ति भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकती। भारत की यह स्थिति और ताकत से तालिबान अच्छे से परिचित है।
योगी आदित्यनाथ द्वारा ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बिना उन्हें महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोधी तथा मोहम्मद गौरी विक्रांता गाड़ी के शिष्यों का वोट बैंक साधना वाला बताया गया है। वाह उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक ब्लैकमेलरो की दुकान उन्हें बंद करनी है।