आज संवत् 2078 श्री शाके 1943 सूर्य दक्षिणायन, कार्तिक क्रष्ण पक्ष द्वादशी, द्वादशी उपरान्त त्रयोदशी तिथि तथा कार्तिक माह के 17 गते/पैट, तद्नुसार 02 नवंबर, 2021 मंगलवार है।
आज के दिन धनतेरस तथा यम त्रयोदशी पर्व है।
कल बुधवार, 03 नवंबर को नरक हर चतुर्दशी होगी।
04 नवंबर, ब्रहस्पतिवार को दीपावली पर्व (महालक्ष्मी पूजन ) होगा।
धनतेरस को भगवान धनवंतरी की भी पूजा-अर्चना उपासना आराधना करने का अद्वितीय अविस्मरणीय व बेहद शुभ माना जाता है। इस कारण इस तिथि को धनवंतरी व धनतेरस, धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। धनतेरस के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी, पीतल आदि के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
आज का दिन आप और हम सभी के लिए शुभ एवं मंगलमय हो|