अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे कर्मवीर सिंह पोनिया निवासी आगरा दयालबाग गांव के नागला तल्फी गांव के युवक ने यमुना में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला यह है कि युवक को कोई सरकारी नौकरी नहीं मिली जिस कारण उसने व्हाट्सएप में एक पोस्ट डाल कर लिखा है कि “लव यू मम्मी पापा, मेरे मम्मी पापा बहुत अच्छे हैं और मुझे माफ कर दो मैं कोई सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर सका इसलिए अपनी जान दे रहा हूं” व्हाट्सएप पर इस पोस्ट के बाद कर्मवीर ने यमुना में कूद कर आत्महत्या कर ली हालांकि उसे यमुना में कूदते हुए किसी ने भी नहीं देखा लेकिन कर्मवीर का मोबाइल और चप्पले नाव में रखें मिले हैं। कर्मवीर ने यमुना में छलांग लगाने से पहले फोन पर स्टेटस भी डाला था।इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की मगर रात गहरी होने के कारण युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। कर्मवीर के यमुना में छलांग लगाने की खबर ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह को दी। उन्होंने बताया कि अंधेरे के कारण रात में युवक की तलाश संभव नहीं है इसलिए आज बुधवार के दिन युवक की तलाश की जाएगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड