सीमान्त धारचूला की पय्याँपौड़ी सीट से जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने मुनस्यारी तहसील के सुप्रसिद्ध मदकोट क्षेत्र में समस्त दुकानदारों तथा अन्य लोगों को हंस फाउंडेशन के माध्यम से मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया और जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि आगे अन्य स्थानों और विद्यालयों में भी इस तरह से कोरोना से बचाव हेतु अन्य स्थानों पर भी लोगों को मास्क, सैनिटाईजर व अन्य सामग्री वितरित की जायेगी।
बड़ी खबर:- यशपाल आर्य का भाजपा पर हमला, कहा उनकी कथनी करनी में बड़ा अंतर
इससे पूर्व भी जीवन ठाकुर द्वारा धारचूला के बलुवाकोट, कालिका और बरम तथा आस पास के क्षेत्र के सभी दुकानदारों और स्कूल व कॉलेजों में मास्क और सैनिटाईजर का वृहत वितरण किया जा चुका है और सीमान्त धारचूला मुनस्यारी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा जरूरतमंद लोगों को हैलीकॉप्टर और सड़क मार्ग द्वारा वृहत स्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है, जिसके लिए सभी क्षेत्र वासियों और जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने माताश्री मंगला जी एवं भोलेजी महाराज और हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
🙏⚛️