पिथौरागढ़। जिले में निकट चैसर गांव के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक महिला का आधा जला शव मिला जिसकी जांच करने पर पता चला कि दहेज के लिए महिला को जला दिया गया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी बीते 3 माह से अपने मायके में रह रही थी मगर पति जबरदस्ती उसकी हत्या करने के लिए उसे अपने साथ लेकर आ गया और रात को पत्नी की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया। पुलिस द्वारा महिला की पहचान आनंदी देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी किशन कुमार निवासी छेड़ा के रूप में की गई है। इस मामले में मृतका की मां सुनीता देवी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई मां ने पुलिस को सारी बातें बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया और मामले की विवेचना कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में आरोपी 28 वर्षीय किशन कुमार पुत्र रमेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में उसे पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि यह मामला दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर- अंदर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कपकोट के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
- बागेश्वर:-जिले में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस……शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
- Uttarakhand:- 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा की गई बैठक…. दिए गए यह निर्देश
- Uttarakhand:- राज्य में इस दिन आयोजित होगा युवा महोत्सव…… प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी…… मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा उद्घाटन
- बागेश्वर – देबकी लघु वाटिका मंडल सेरा के संस्थापक द्वारा मोर- मोरनी के जोड़े को लेकर की गई यह मांग