सावधान:- उत्तराखंड के इस क्षेत्र में फिर सामने आए चोटी काटने के मामले….. 2 दिन के अंदर कटी इतनी चोटियां

कुछ साल पहले यह बात काफी जोरों- शोरों से फैल रही थी कि लड़कियों की चोटी काटी जा रही है। बता दे कि उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में एक बार फिर चोटी काटने के मामले सामने आने लगे हैं क्षेत्र में बीते 2 दिनों के अंदर 6 युवतियों की चोटियां काट दी गई हैं। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है 6 युवतियों की चुटिया कटने के बाद क्षेत्र में काफी दहशत है।बता दें कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला लकड़ीपड़ाव निवासी शहाना टेलरिंग शॉप में गई हुई थी और जब वह शॉप से बाहर निकली तो उसने देखा कि उसकी चोटी कटी हुई थी उसने बताया कि दुकान में एक युवक मौजूद था जिसने पेंट और कमीज की सिलाई पूछी। बता दें कि इसी क्षेत्र में 6 युवतियों की चोटी काट दी गई है और सभी स्थानों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर केवल एक ही युवक हर स्थान पर नजर आ रहा है।