पिथौरागढ़:- पहले 80 साल की दादी का वीडियो हुआ वायरल तो अब 85 वर्ष की दादी ने लगाई नदी में छलांग, पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़। हरिद्वार की गंगा नदी में जून माह में लगभग 2 महीने पहले 80 साल की एक दादी ने छलांग लगाई थी जिनका वीडियो खूब वायरल हुआ उसके बाद अब पिथौरागढ़ जिले में एक 85 वर्षीय दादी ने उफनाई रामगंगा नदी में छलांग लगा दी मगर दादी ने छलांग कुछ अलग ही मकसद से लगाई। बता दें कि 85 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी स्वर्गीय मोहन राम निवासी बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ ने गुरुवार को रामगंगा नदी में छलांग मार दी जिसके बाद आसपास के लोगों ने देखा तो वह घटनास्थल की ओर गए मगर देखते ही देखते दादी आंखों से ओझल हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और खोजबीन शुरू कर दी मगर उफनाई नदी में दादी का कोई भी पता नहीं चल पाया। बता दें कि दादी नहाने के बहाने से सुबह बाथरूम में गई और वहीं से गायब हो गई उस दौरान दादी अपने सारे गहने बाथरूम में उतार कर गई जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि दादी ने रामगंगा नदी में छलांग खुदकुशी करने की नियत से लगाई है। पार्वती देवी का एक बेटा रविंद्र राम कोहली थल ऊर्जा निगम में कार्यरत हैं और जानकारी मिलते ही वह अपने परिजनों के सामने ननिहाल पहुंच गया। नदी के पास दादी का एक चप्पल मिला है और सीसीटीवी कैमरे में दादी का हुलिया सामने आया है।