
नई दिल्ली। भारत में लगातार मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि देश में 8 दिनों के अंदर- अंदर तीसरा मरीज भी सामने आ गया है और यह तीसरा मरीज भी केरल से सामने आया है।बता दें कि यह शख्स संयुक्त अरब अमीरात से भारत आया था और अभी उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा इस बीमारी के तीनों मरीज केरल से ही सामने आए हैं। इन मामलों की बढ़ती संख्या से केंद्र व राज्य सरकार सतर्क हो गए हैं। केरल में पहला मामला 14 जुलाई दूसरा मामला 18 जुलाई को सामने आया था।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते सोमवार को भी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए हैं और बीते 18 जुलाई को केरल में दूसरा मामला मिलने के बाद हाई अलर्ट रखा गया था मगर जल्द ही केरल में मंकिपाक्स का तीसरा मामला भी सामने आ गया है जो कि काफी चिंताजनक है।


