
हल्द्वानी| शिक्षा मंत्रालय का स्वयं पोर्टल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई का हिस्सा बनेगा| स्नातक (यूजी) प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं नई शिक्षा नीति के तहत अब स्वयं पोर्टल के कोर्सों से भी पढ़ाई कर पाएंगे| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र और सरकार के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पत्र भेजा है|
नई शिक्षा नीति 2020 में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कराने की व्यवस्था है| 40 फ़ीसदी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करानी होगी| यूजी की पढ़ाई में इसके क्रेडिट जोड़े जाएंगे| ऐसे में स्वयं पोर्टल को आसानी से पढ़ाई का हिस्सा बनाया जा सकेगा| यूजीसी ने संस्थानों से विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पोर्टल से जुड़ने की अपील की है|


