Uttarakhand- आज से शुरू होगी कावड़ यात्रा…. जानिए कावड़ियों के लिए निर्देश और सरकार की तैयारियां

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को गुरुवार के दिन से कावड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत होने जा रही है और ऐसे में धर्म नगरी करोड़ों कावड़ियों का स्वागत भी कर रही हैं बता दें कि अभी तक काफी संख्या में कावड़िए हरिद्वार पहुंच भी गए हैं। और आज से कावड़ के साथ-साथ सावन महीने की शुरुआत भी हो जाएगी शहर में आज गुरुवार की रात से ट्रैफिक प्लान भी लागू हो जाएगा और हाईवे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बता दें कि आगामी 26 जुलाई 2022 को कावड़ यात्रा का समापन होने वाला है और इस दौरान 14 से 19 जुलाई तक क्षेत्र में भारी वाहन केवल रात के 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक ही चल पाएंगे। साथ में कांवड़ यात्रा के लिए कावड़ियों को कुछ निर्देश भी दिए गए हैं जैसे वी मुरुगेशन ने कावड़िया से अपील की है कि वह रजिस्ट्रेशन कराकर ही हरिद्वार आए ताकि उन्हें ट्रेस करने के लिए मदद मिले और यही नहीं बल्कि कावड़ यात्रा के लिए रास्ते पर पढ़ रही शराब की दुकानो का रास्ता भी बदल दिया जाएगा और पीछे की तरफ काउंटर लगवा दिया जाएगा। कावड़ियों के वाहनों के लिए भी पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था कर दी हैं व कावड़ियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे।