नई दिल्ली| सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को 1 सप्ताह के भीतर खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य में 10 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करने के लिए निर्देश दिए थे| जिसके 1 दिन बाद मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइसब्रान ऑयल की कीमतों में कमी की है| कंपनी ने इसके दाम में ₹14 प्रति लीटर तक की कटौती की है| मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है|
समाचार एजेंसी पीटीआई को कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइसब्रान ऑयल के एमआरपी को 14 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिया है| नए एमआरपी के स्टॉक अगले सप्ताह तक बाजार में बिकने के लिए आ जाएंगे|
यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15-20 दिनों में कंपनी सूरजमुखी तेल की कीमत में भी कमी कर सकती है|