
अल्मोड़ा| विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 3 साल बाद इस बार श्रावणी मेला लगेगा| मेले की तैयारियों को लेकर आज जागेश्वर टीआरसी में बैठक की जाएगी| इधर, प्रशासनिक स्तर पर मेले की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है| मेले का उद्घाटन 16 जुलाई जबकि समापन 15 अगस्त को होगा| बताते चले कि जागेश्वर धाम में श्रावन माह में मेले का आयोजन होता है| मेले में उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों के श्रद्धालु खासतौर पर पार्थिव पूजन, रुद्राभिषेक, आदि पूजा संपन्न कराने पहुंचते हैं| कोविड-19 के कारण 2019 के बाद लगातार दो साल मेला बंद रहा| इधर, प्रशासन ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी है| इसे लेकर आज बैठक की जाएगी| बैठक में पार्किंग, शौचालय, सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाएगा| प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए लाइट, टैंट, साउंड आदि की निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं|
बताते चलें कि इस वर्ष मेला क्षेत्र में प्रशासन करीब 75 अस्थाई दुकानें लगाएगा| पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मेले में एक माह के लिए अस्थाई दुकानें आवंटित की जाएगी| यूपी और उत्तराखंड से कई व्यापारी इस मेले में दुकान लगाते हैं| ए श्रेणी की दुकान का शुल्क 7000 जबकी बी श्रेणी का शुल्क 5000 करीब तय किया गया है| मंदिर से टीआरसी के आगे तक ए जबकि आगे बैरियर तक बी श्रेणी निर्धारित की गई है|


