
खटीमा| एक युवक जो अपने पशुओं को चराने के दौरान नदी पार कर रहा था, उसे मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया| घंटों तलाशी के बाद वनकर्मियों ने मगरमच्छ को नदी से पकड़ लिया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला|
मिली जानकारी के अनुसार सुनपहर गांव के मेहरबान नगर निवासी वीर कुमार (13 )पुत्र शोभाप्रसाद बीते दिवस दोस्तों संग पशु चराने निकला था| जंगल की ओर जाने के लिए वह और उसके दोस्त पशुओं को देवहा नदी पार कराने लगे| इसी बीच अचानक घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने वीर पर हमला कर दिया और उसकी टांग पकड़ पर गहरे पानी में खींच ले गया| साथियों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर वहां पहुंचे, लेकिन वीर का कुछ पता नहीं चला| सूचना पर रेंजर आरएस मनराल और 17 मील चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे| रात को वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को जाल में फंसा कर निकाल लिया| लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका| जिस कारण ग्रामीणों के साथ साथ वीर की माता का रो रो कर बुरा हाल है| बताते चले कि वीर के पिता शोभाप्रसाद का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था| वह मां मीना देवी का इकलौता सहारा था|
