लापरवाही -: गर्व से आधा बाहर निकले नवजात को अस्पताल में डॉक्टरों ने बता दिया मृत

चौखुटिया| लापरवाही का यह मामला चौखुटिया सीएचसी से सामने आ रहा है| परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि गर्व से आधा बाहर निकले नवजात को अस्पताल के डॉक्टरों ने न सिर्फ मृत घोषित कर दिया बल्कि गर्भवती को रानीखेत भी रेफर कर दिया| हालांकि, बाद में गर्भवती महिला का 108 एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव हो गया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं| जिन्हें वापस चौखुटिया के अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया है|
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक के ग्राम पंचायत कॉलोनी के खोलीधार तोक निवासी रविंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी (23 ) को रविवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई| करीब डेढ़ किमी पैदल चलने के बाद नवजात के पांव गर्व से बाहर आ गए थे| जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएससी चौखुटिया पहुंचाया| आगनबाड़ी कार्यकर्ती लीला और गर्भवती की सास तारा देवी का आरोप है कि सीएससी चौखुटिया के डॉक्टरों ने हल्की जांच के बाद कह दिया कि बच्चे की धड़कन बंद हो गई है और उन्होंने सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती को रानीखेत रेफर कर दिया पर चौखुटिया से करीब 2 किमी आगे बढ़ने पर महिला का 108 में ही प्रसव हो गया|