Uttarakhand- राज्य में बारिश के क्रम में आई तेजी….. इन 5 जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है ऐसे में कई पर्वतीय जिलों में काफी नुकसान भी हुआ है और लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते रविवार को सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर में फिर मौसम ने अपनी करवट बदल ली और बारिश हुई जिसके कारण कई पर्वतीय मार्ग भी बंद हो गए हैं यहां तक कि बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ और सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। राज्य में आज दिनांक 4 जुलाई 2022 को सोमवार के दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत के कई हिस्सों में खूब बारिश हो सकती हैं।