Almora- लमगड़ा में जल्द बनेगा 30 बेड की क्षमता वाला अस्पताल…. शासन से इतने करोड़ की धनराशि को मिली मंजूरी

अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा में 30 बेड की क्षमता वाला भवन बनने जा रहा है जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी।दरअसल पर्वतीय क्षेत्रों में हमेशा से ही स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव रहा है थोड़ी सी बात पर मरीजों को हल्द्वानी या फिर बरेली रेफर कर दिया जाता है जिससे कि मरीजों और उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अल्मोड़ा नगर में मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू हो गया है मगर अब तक कई विभाग खुले नहीं है और ना ही चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था है इससे सबसे अधिक परेशानी गर्भवतीयों को होती है और उनके साथ ही गंभीर रोगियों को खुद का इलाज कराने के लिए हल्द्वानी या फिर बरेली जाना पड़ता है। मगर अब जल्दी अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में छह साल पहले उच्चीकृत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब अपना 30 बेड की क्षमता वाला भवन मिलने जा रहा है जिसके लिए शासन से 269.04 लाख रुपये की धनराशि को मंजूरी दे दी गई है तथा धनराशि कार्यदाई संस्था को सौंप दी गई है और अब जल्दी ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।