Uttarakhand- प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने की यह घोषणा

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए तथा अधिक लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एक और घोषणा करते हुए कहा है कि अब प्रदेश के विभिन्न अनाथालयो में रह रहे बच्चों और किशोरों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा इससे प्रदेश में अधिक से अधिक लोग स्वस्थ रहेंगे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाल विकास एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ में उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अधिकारियों को स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर के अस्पतालों में जाकर संवाद करने और आगामी जुलाई माह में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हजारों की संख्या में अनाथालयो में अनाथ बच्चे एवं किशोर रह रहे हैं उन्हें भी आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा मिलनी चाहिए।