बीते दिनों उत्तराखंड में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से उत्तराखंड में जनधन की काफी हानि हुई है तथा बहुत सारे बच्चों के सर से उनके अभिभावकों का साया भी छिन चुका है अक्सर सरकार आपदा में हुए नुकसान की भरपाई कर भी देती है मगर आपदा में जो बच्चे अनाथ हुए हैं उनके लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे.
मगर इस बार सरकार अनाथ बच्चों के लिए ठोस कदम उठा रही है. राज्यसभा के सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का कहना है कि उत्तराखंड में आई आपदा से जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है सरकार उनके लिए ठोस कदम उठा रही है बच्चों की पढ़ाई लिखाई व उनके खान-पान का खर्चा सरकार उठाएगी इसके लिए सरकार अलग से बजट बनाएगी व इस योजना को सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।