1819 – चेकोस्लोवाकिया ऑस्ट्रेलिया और हंगरी से अलग हो गए स्वतंत्र हुआ
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के घटक बुलगारिया ने बिना किसी शर्त के सोवियत संघ के सामने समर्पण कर दिया.
1955 – मिस्र व सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए
2005 – चेकोइस्लामिया ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की तथा एक देश के रूप में उभरा.
2009 – पाकिस्तान के पेशवार मैं बम धमाके के कारण 117 लोग मारे गए तथा 213 लोग घायल हुए.
1867 – भगिनी निवेदिता (स्वामी विवेकानंद की शिष्या) का जन्म हुआ.
1955 – बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक) का वाशिंगटन में जन्म हुआ.
1627 – मुगल शासक जहांगीर की मृत्यु.
1963 – भारती रिजर्व बैंक के 24वे गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म.
2013 – जैनेंद्र यादव (लोकप्रिय उपन्यासकार) का निधन.