Uttarakhand-नौकरशाही और राजनीति को लेकर उक्रांद ने अपनाएं तीखे तेवर….. पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी ने नौकरशाही और राजनीति के क्षेत्र में यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर तीखे तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सोमवाल ने चेताते हुए कहा है कि यदि आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सरकार को आंदोलन झेलना पड़ेगा।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपनी पार्टी के विधायकों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच नहीं कर रही हैं तथा आरोपित अधिकारियों को पदोन्नति दी जा रही है जबकि उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। और सरकार द्वारा विभागीय मंत्री के अनुमोदन बिना ही उसे पदोन्नति दे दी गई। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी सरकार पर खूब हमला बोला तथा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज रावत ने यौन उत्पीड़न के मामलों की त्वरित जांच करने की व्यवस्था की मांग भी की है।