Uttarakhand- एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की परिधि से बाहर होंगे यह अस्पताल…..जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

देहरादून। कैंप कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी अब उत्तर प्रदेश, हिमांचल और हरियाणा की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं में संशोधन किया जाएगा तथा प्रदेश में 50 से कम बेड वाले अस्पतालों को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की परिधि से बाहर कर दिया जाएगा तथा अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना था कि परिवहन विभाग के पदाधिकारियों तथा पुलिस को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अवैध रूप से एंबुलेंस चलाने वाले संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वाले निजी अस्पतालों एवं क्लीनिकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।