सरकार द्वारा चुनाव से पहले 2.65 लाख छात्रों को टेबलेट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था सरकार ने यह घोषणा की थी कि वह चुनाव से पहले डिग्री कॉलेज के साथ-साथ 10वीं व 12वीं के छात्रों को भी टेबलेट वितरित करेंगी परंतु सरकार की इस योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
पहले सरकार द्वारा यह कहा गया था कि वह दीपावली से पहले ही कैंप के जरिए बच्चों को टेबलेट दे देंगे मगर इस मामले को कैबिनेट में पहुंचने तक बहुत अधिक समय लग गया जिसकी वजह से दीपावली तक बच्चों को टेबलेट नहीं मिल सकते चुनाव से पहले भी टेबलेट बनाने वाली कंपनी विभाग को इतने सारे टेबलेट नहीं दे पा रही है लेकिन जानकारी के मुताबिक यह भी पता चल रहा है कि पिछले सप्ताह ही टेक्निकल कमेटी द्वारा 8 से 10 इंच के स्क्रीन वाला टेबलेट छात्रों को वितरण करने पर मुहर लगाई थी मगर यह योजना मंद पड़ती नजर आ रही है।