Uttarakhand- कॉलेजों में नहीं है प्रोफेसर…. रिसर्च स्कॉलर के सहारे हो रही है पढ़ाई

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है बता दें कि प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 179 प्रोफेसरों के पद खाली हैं जिसमें अधिकतर कमी अंग्रेजी, गणित, कॉमर्स और भौतिक विज्ञान के प्रोफेसरों की देखी गई हैं। इन पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग को अभी तक योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं जिस कारण यह पद खाली हैं। पूरे प्रदेश में स्नातक और परास्नातक के 120 कॉलेज संचालित होते हैं जिसमें 2311 प्रोफेसरों के पद हैं मगर इसमें से केवल 1543 ऐसे पद हैं जिनमें शिक्षकों के स्थाई नियुक्ति की गई है जबकि रिक्त 768 पदों में 584 अस्थाई शिक्षक नियुक्त हैं और इसके अलावा 179 पद अभी भी खाली चल रहे हैं। वर्तमान में हालात यह है कि रिसर्च स्कॉलर्स के सहारे कॉलेजों में पढ़ाई हो रही है कॉलेजों में रिसर्च स्कॉलर्स क्लास ले रहे हैं।