Uttarakhand- बोर्ड परीक्षा परिणाम आशा अनुकूल ना आने के कारण छात्र ने की आत्महत्या…… पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई चेहरों पर खुशी है तो वहीं कई चेहरे मुरझाए हुए हैं यह परिणाम किसी के घर में खुशियां तो किसी के घर में मातम लेकर आया है। दरअसल बागेश्वर जिले के एक छात्र ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण पास के जंगल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय मनोज दानू पुत्र हीरा सिंह दानू निवासी बोरबलडा द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी गई थी जिसके बाद छुट्टियों के दौरान वह अपने मामा के यहां चला गया बीते सोमवार को जब बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए तो रिजल्ट देखने के बाद वह अपने कमरे में जाकर गुमसुम होकर बैठ गया हालांकि परिजनों और मामा द्वारा उसे हिम्मत दी गई मगर फिर भी उसने बीते मंगलवार को एक जंगल में जाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया और एक पेड़ के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।