Uttarakhand- शुरू होने जा रहा है राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान…. 2.15 लाख लोगों को मिलेगी रोशनी, जानिए अल्मोड़ा से कितने

देहरादून। राज्य में राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान जल्द ही शुरू होने जा रहा है जिसमें 3 वर्षों के अंतर्गत 2.15 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाने हैं इस संबंध में कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है जिसके तहत निजी चिकित्सालयों को भी अनिवार्य रूप से मोतियाबिंद के ऑपरेशन का ब्यौरा एनपीसीबीवीआई पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ सरोज नैथानी द्वारा बताया गया है, कि इस अभियान के संचालन के लिए सभी जनपदों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है तथा जनपदों के कार्यों की नियमित समीक्षा भी राज्य स्तर के अनुश्रवण समिति द्वारा की जाएगी। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 66000 व्यक्ति अंधता के शिकार हैं एवं लगभग 64000 व्यक्ति ऐसे हैं जो कि आंख के गंभीर रोगों से परेशान हैं। इस अभियान के तहत सभी जनपदों को 2,15,400 ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया है जिसमें अल्मोड़ा को 2200, बागेश्वर को 2000, चमोली को 2000, चंपावत को 1800, देहरादून को 10,000, हरिद्वार को 11000, नैनीताल को 5800, पौड़ी गढ़वाल को 6000, पिथौरागढ़ 2000, रुद्रप्रयाग 3000, उधम सिंह नगर 8500 ,उत्तरकाशी को 2700 ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया है।