Uttarakhand- बढ़ती गर्मी से चढ़ा पारा फिर धधकने लगे जंगल….. जानिए कितना हुआ नुकसान

उत्तराखंड। राज्य में बारिश ना होने के कारण पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है जिससे कि राज्य के जंगलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। चढ़ते पारे के कारण जंगल फिर से धधकने लग गए हैं। 2 दिन पहले मनकोट और कठपुड़िया के जंगल में आग लगी थी और बीते सोमवार से लगातार गोलना का जंगल धधक रहा है। जलते जंगलों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बता दें कि जलते जंगलों के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है जिससे कि प्रदूषण और अधिक बढ़ रहा है। लगातार जल रहे जंगलों से वन संपदा और जल स्रोत दोनों को भारी नुकसान हो रहा है।जलते जंगलों को देख लोगों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही और जंगलों की आग पर काबू पाने की मांग की है।