उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 -: टॉप-10 पर रहे पहाड़ी जिले

रामनगर| उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में पहाड़ी जिलों के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा| हाईस्कूल में बागेश्वर जिला एटा 87.05 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर तो 85.08 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ सीमांत जिला पिथौरागढ़ दूसरे स्थान पर रहा| वहीं इंटरमीडिएट में जिला रुद्रप्रयाग और बागेश्वर समेत टॉप-10 पर्वतीय जिले हैं|
बीते दिवस शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी करने की साथ ही जिलावार पासिंग रिजल्ट भी जारी किया बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी ने जानकारी दी|