हिंदी को हल्के में लेना पड़ा भारी, 15000 विद्यार्थी हिंदी मे फेल

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में एक बेहद रोचक तथ्य देखने को मिला है| इस बार हजारों विद्यार्थियों को हिंदी विषय को हल्के में लेना भारी पड़ा
हाई स्कूल इंटर में कुल 15025 बच्चे हिंदी विषय में फेल हो गए| इनमें हाई स्कूल में 8751 छात्र और 5467 छात्राएं जबकि इंटरमीडिएट में 506 छात्र और 309 छात्राएं हैं
विद्यार्थियों का हिंदी विषय में फेल होना चिंताजनक है| इससे स्पष्ट है कि विद्यार्थी हिंदी को गंभीरता से नहीं देख रहे हैं| विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदी में छात्रों की रुचि कम हो गई है| अंग्रेजी विज्ञान और गणित की तरह हिंदी विषय को गंभीरता से विद्यार्थी नहीं लेते।
आपको बता दें इस साल हाईस्कूल में हिंदी विषय में कुल 126104 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 111886 छात्र पास हुए जबकि 14218 छात्र फेल हो गए| इंटरमीडिएट में 109238 छात्रों ने हिंदी की परीक्षा दी जिनमें 108431 पास हुए जबकि 807 छात्र फेल हो गए|