Uttarakhand-राज्य में आगामी 3 मई 2022 यानी कि मंगलवार के दिन से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली हैं। और इसी के चलते आज दिनांक 2 मई 2022 को सोमवार के दिन मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए सरकार कटिबद्ध है। तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग पर शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग ऑफ भी कर दिया है।साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। और सरकार के इस प्रयास में सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा सरकार को सहयोग किया जाएगा। सिग्मा के अधिकारियों ने भी आश्वासन देते हुए कहा है कि यात्रा रूट पर यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें कि इस आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल