देहरादून| प्रदेश सरकार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र सहित 32 तरह के प्रमाणपत्र अब डिजिटल स्वरूप में जारी करेगी| इसके लिए आईटीडीए ने विभागों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है| इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी डीजीलॉकर परियोजना से जोड़ा जा रहा है|
आईटीडीए में डीजिलॉकर और नेशनल अकैडमी डिपॉजिटरी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमें उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों और शैक्षणिक संस्थानों को डिजिलॉकर से जोड़ने का खाका तैयार किया| आईटीडीए निदेशक अमित सिन्हा के अनुसार जनता को सीधे सेवाएं देने वाले 9 विभागों को 32 सेवाएं डिजिलॉकर के माध्यम से दी जाएगी| लोग कभी भी सीधे डिजिलॉकर में जाकर अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं| इसमें स्थायी निवास, चरित्र प्रमाणपत्र, हैसियत प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पर्वतीय प्रमाणपत्र, उत्तरजीवी, जाति, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, निजी भवन की एनओसी, सेवा आयोग पंजीकरण, ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत जैसी सेवाएं शामिल होंगी|