
देहरादून| यदि आप चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो यात्रा पर जाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें|स्वास्थ्य विभाग ने बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ ही गंभीर कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए लोगों को यात्रा पर आने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेने का अनुरोध किया है| इस साल कोविड-19 संक्रमण कम होने और अत्यधिक गर्मी की वजह से चारधाम यात्रा रिकॉर्ड स्तर पर होने का अनुमान है| बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए बुकिंग कर रहे हैं| ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में भी यात्रा से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है| जिसके तहत देश भर में लोगों से अपील की जाएगी की यात्रा पर आने से पहले लोग अपना परीक्षण करा ले यदि कोई बीमारियां, शुगर, बीपी जैसी दिक्कत है तो यात्रा को लेकर डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें| इसके अलावा गंभीर कोरोनावायरस से जूझे लोगों से भी डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की जा रही है| कोविड-19 की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो गया था| ऐसे में अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर ऐसे मरीजों को दिक्कतें हो सकती है|
